scorecardresearch
 
Advertisement

महंगाई के मुद्दे पर Congress-BJP में वार-पलटवार, देखें खबरें सुपरफास्ट

महंगाई के मुद्दे पर Congress-BJP में वार-पलटवार, देखें खबरें सुपरफास्ट

महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने हो गए हैं. राहुल ने LPG सिलेंडर की बढ़ती कीमत और डीजल-पेट्रोल के बढ़े दाम पर मोदी सरकार पर निशाना साधा. राहुल ने कहा कि सरकार ने तेल की कीमत बढ़ाकर आम आदमी को सीधे चोट पहुंचाई है. राहुल के हमले पर बीजेपी ने पलटवार किया है. संबित पात्रा ने कहा कि राहुल देश को भ्रमित कर रहे हैं. वहीं, पंजाब कांग्रेस में जारी कलह के बीच राज्य के प्रभारी हरीश रावत ने नेताओं को मीडिया में बयानबाजी पर कंट्रोल करने की नसीहत दी है. चंडीगढ़ पहुंचे प्रभारी हरीश रावत ने प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के साथ बैठक में ये साफ कर दिया है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह को मुख्यमंत्री पद से नही हटाया जाएगा और ना ही कैबिनेट का विस्तार होगा. हरीश रावत दिल्ली से केंद्रीय आलाकमान का संदेश लेकर पहुंचे थे. हांलांकि इस बीच पंजे प्यारे का बयान देकर खुद हरीश रावत विवादों में आ गए, जिस पर उन्होंने बाद में माफी भी मांगी. अन्य बड़ी खबरों के लिए देखें खबरें सुपरफास्ट.

Congress leader Rahul Gandhi on Wednesday hit out at the government over the rise in prices of domestic cooking gas, and said the country is uniting against this injustice. The Congress party has been attacking the government over the rise in petrol, diesel and LPG prices and has been demanding reduction in them by removing some of the taxes imposed by the central government. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement