scorecardresearch
 
Advertisement

आज West Bengal के दौरे पर Rajnath Singh, देखें खबरें सुपरफास्ट

आज West Bengal के दौरे पर Rajnath Singh, देखें खबरें सुपरफास्ट

बीजेपी ने पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए कमर कस ली है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं. बालूरघाट में राजनाथ सिंह का रोड शो और जनसभा है. कल पश्चिम बंगाल के दौरे पर नड्डा ने सोनार बांग्ला कार्यक्रम का उद्धाटन किया, जिसके तहत बीजेपी 2 करोड़ से ज्यादा सुझाव लेगी. इसके लिए हर विधान सभा क्षेत्र में 100 सुझाव पेटियां भेजेंगे. 50 पेटियां प्रमुख जगहों पर रखी जाएंगी. वहीं, पुडुचेरी में पिछले कुछ दिनों से जारी राजनीतिक संकट के बीच राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया है. पिछले दिनों कांग्रेस के पांच और डीएमके के एक विधायक ने इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद नारायणसामी सरकार अल्पमत में आ गई थी. पुडुचेरी विधानसभा में कांग्रेस अपना बहुमत साबित नहीं कर पाई थी जिसके बाद मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी ने अपना इस्तीफा उपराज्यपाल को सौंप दिया था. ज्यादा जानकारी के लिए देखें खबरें सुपरफास्ट.

Defence Minister Rajnath Singh on Wednesday will go to Balurghat, West Bengal for a public meeting. The Assembly election for 294 Assembly seats in West Bengal are slated to take place in April-May. However, the Election Commission is yet to announce the final dates. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement