उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री राकेश सचान ने खुद पर लगे आरोपों को गलत बताया है. उन्होंने कहा कि वो अदालत से सामने अपना पक्ष रखेंगे. आजतक से बातचीत में राकेश सचान ने कहा कि कोर्ट में आर्म एक्ट का केस लगा था, जिसके लिए मैं कोर्ट गया था. वकील ने मुझे जिरह की तारीख देने की बात बताई तो मैं वहां से चला आया. उन्होंने कहा कि कोर्ट से किसी तरह का कागज लाने का आरोप पूरी तरह से निराधार है. सीसीटीवी फुटेज की जांच में अगर ऐसी कोई फुटेज मिलती है, तो मुझपर कार्रवाई की जाए. गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद यूपी सरकार के मंत्री संजय निषाद ने कहा कि वो 10 अगस्त को अदालत के सामने अपने पक्ष रखेंगे. देखें खबरें सुपरफस्ट.
Rakesh Sachan has denied the allegations against him. In a conversation with Aaj Tak, Rakesh Sachan said the allegation of bringing any kind of paper from the court is completely baseless. UP government minister Sanjay Nishad would present his case before the court on August 10. Watch news superfast.