रामनवमी के मौके पर लाउडस्पीकर पर रामधुन बजाने को लेकर राजस्थान के भरतपुर में विवाद हो गया. विश्व हिंदू परिषद की ओर से रामनवमी के मौके पर शोभा यात्रा निकाली गई थी लेकिन प्रशासन ने लाउडस्पीकर बंद करा दिया, जिसे लेकर हिंदूवादी संगठनों ने हंगामा किया. इस दौरान पुलिस अधिकारियों से VHP के कार्यकर्ताओं की बहस भी हुई. इस घटना के बाद केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कांग्रेस की गहलोत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पाकिस्तान के अंदर भी इस तरह के हालात नहीं है, जैसे गहलोत सरकार ने राजस्थान में बना रखे हैं. देखें खबरें सुपरफास्ट का ये एपिसोड.
On the occasion of Ram Navami, there was a dispute in Bharatpur, Rajasthan over playing Ramdhun on loudspeaker. A procession was taken out by Vishwa Hindu Parishad on the occasion, but the administration stopped the loudspeaker, due to which Hinduist organizations created a ruckus. During this, VHP workers also had an argument with the police officers. Watch episode of Khabrein Superfast.