यूक्रेन-रूस जंग को करीब 50 दिन होने को हैं. इस बीच, रूस की तरफ से यूक्रेन के शहरों पर बमबारी का सिलसिला लगातार जारी है. इधर, रूस की तरफ से यह बड़ा दावा किया गया है कि मरियुपोल में यूक्रेन के करीब 1000 सैनिकों ने सरेंडर किया है, जानकारी मिली है कि मारियूपोल से करीब डेढ़ लाख लोगों को निकाला गया है, मगर अभी भी 1 लाख अस्सी हजार लोगों को मारियूपोल से निकालना बाकी है, मारियूपोल पर रूस का कब्जा हो चुका है. देखें खबरें सुपरफास्ट.
Russia's defence ministry said that 1,026 soldiers of Ukraine's 36th Marine Brigade, including 162 officers, had surrendered in the besieged Ukrainian port city of Mariupol.