Russia-Ukraine Crisis: युद्ध के खतरे के बीच रूस ने यूक्रेन के टुकड़े कर दिए. राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने पूर्वी यूक्रेन को अलग देश की मान्यता दे दी. पुतिन ने इसका एलान अपने राष्ट्र के नाम संबोधन में किया. पुतिन ने पूर्वी यूक्रेन के नेताओं के साथ मिलकर इस मसौदे पर हस्ताक्षर भी किए. रूस ने अपने इस फैसले का ठीकरा नाटो और अमेरिका पर फोड़ा. पुतिन ने कहा कि यूक्रेन को नाटो में शामिल करना उनकी भूल थी, इससे रूस के लिए खतरा बढ़ गया है. पुतिन के फैसले से दुनिया भर में हड़कंप है. यूरोपीयन यूनियन ने पुतिन के फैसले पर एतराज जताया और इसे अंतराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन करार दिया. देखिए खबरदार का ये एपिसोड.
Russian President Vladimir Putin on Monday signed a decree in Moscow recognising the independence of Donetsk and Luhansk regions in eastern Ukraine. Meanwhile, the European Union called Russia's move a blatant violation of international law. Watch this episode of Khabren Superfast.