scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: रूस ने किया हथियार डीपो पर हमला, देखें खबरें सुपरफास्ट

Russia-Ukraine War: रूस ने किया हथियार डीपो पर हमला, देखें खबरें सुपरफास्ट

रूस का यूक्रेन पर ताबड़तोड़ हमला जारी है. रूसी सेना ने उत्तर-पश्चिम शहर रिव्ने में हथियार डिपो पर मिसाइल से हमला किया. इस हमले में यूक्रेन का हथियार डिपो पूरी तरह से नष्ट हो गया है. रूसी रक्षा मंत्रालय ने वीडियो जारी कर हमले की पुष्टि की है. यूक्रेन में हमले के बाद तबाही का वीडियो सामने आया है. रूसी हमले से राजधानी कीव में बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है. कीव में मलबा हटाते सैनिकों के साथ दिखे आम लोग. वहीं, रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा है कि यूक्रेन में शांति सैनिकों को भेजने से रूस और नाटो सैन्य गठबंधन के बीच सीधा टकराव हो सकता है. अन्य बड़ी खबरों के लिए देखें खबरें सुपरफास्ट.

Russia-Ukraine war has entered its 29th day. Russian forces have intensified their attack on Ukrainian cities. Meanwhile, American President Joe Biden will go to Poland amid the ongoing war. Watch the video to keep a tab on other important news.

Advertisement
Advertisement