रूस यूक्रेन के बीच जंग का आज 32 वां दिन है. इस बीच रूस के हवाई हमले जारी है. रूस ने यूक्रेन के लवीव शहर पर एक मिसाइल दागी जिससे भारी नुकसान हुआ है. ये मिसाइल क्रीमिया से दागी गई. इसके बाद लवील के आसमान से धुआं उठता दिखाई दिया. लवीव नाटो देशों के करीब है और पश्चिम में पड़ता है. अब रूस ने लवीव को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है. कुछ दिन पहले भी लवीव पर भीषण हमला किया गया था. लवीव पर मिसाइल हमलों से रूस नाटो देशों को चेतावनी देना चाहता है कि वो जंग से दूर रहे. अब तक लवीव सुरक्षित माना जा रहा था लेकिन अब इस पर एक के बाद एक हमले हो रहे हैं. अन्य बड़ी खबरों के लिए देखें खबरें सुपरफास्ट.