scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: मारियूपोल पर फिर रूसी कब्जा, देखें खबरें सुपरफास्ट

Russia-Ukraine War: मारियूपोल पर फिर रूसी कब्जा, देखें खबरें सुपरफास्ट

रूस के रक्षा मंत्रालय ने यूक्रेन पर जबरदस्त हमले का वीडियो जारी किया. रूसी रक्षा प्रवक्ता ने यूक्रेन के 9 टैंकों, 7 बीएपी और एपीसी को भी मार गिराने का दावा किया है. रूसी सैनिकों ने यूक्रेन के बंदरगाह शहर मारियुपोल पर फिर कब्जा कर लिया है. रूस के सैनिकों ने अब खारकीव पर धावा बोला है. हमले के 27वें दिन जाइटोमिर और राजधानी कीव पर रुक-रुक रुस हमला कर रहा है. वहीं, जेलेंस्की ने अपने ताजा बयान में कहा कि NATO देश रूस से डरते हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोडोमिर जेलेंस्की बुधवार को जापानी संसद को वर्चुअली संबोधित करेंगे. रूस के हमले के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय सहयोग हासिल करने के मकसद से जेलेंस्की अब तक कई देशों के संसदों में दे चुके हैं भाषण. देखें खबरें सुपरफास्ट.

Advertisement
Advertisement