scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War Updates: रूस ने किया हाइपरसोनिक मिसाइल से हमला, जेलेंस्की ने दी चेतावनी, देखें खबरें सुपरफास्ट

Russia-Ukraine War Updates: रूस ने किया हाइपरसोनिक मिसाइल से हमला, जेलेंस्की ने दी चेतावनी, देखें खबरें सुपरफास्ट

रूस-यूक्रेन की जंग के बीच, रूस के रक्षा मंत्रालय ने बड़ा दावा किया है कि युद्ध में पहली बार इस्तेमाल किया हाइपरसोनिक किंजल मिसाइल ध्वनि के वेग से 10 गुना तेज चलते हैं ये मिसाइल. हमले में पश्चिमी यूक्रेन के डेलिटन का एक अंडरग्राउंड शस्त्रागार तबाह, रूसी सैनिकों ने शनिवार के हमले में यूक्रेन के 19 सैन्य अड्डे और 12 एयरक्राफ्ट को भी मार गिराने का दावा किया गया है.वहीं, कीव पर तेज हमले के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोडोमिर जेलेंस्की ने अपना ताजा बयान जारी करते हुए कहा है कि रूस को शांति वार्ता के मेज पर बहुत जल्दी वापस आना चाहिए. जेलेंस्की ने चेतावनी देते हुए कहा कि रूस के सैनिकों के घर मातम फैलाने का सिलसिला पुतिन नहीं खत्म करना चाहते हैं. देखें खबरें सुपरफास्ट का ये एपिसोड.

Amidst the Russia-Ukraine war, the Russian Defense Ministry has made a big claim that the hypersonic Kinjal missiles were used for the first time. Volodymyr Zelenskyy issued a grim warning to Russia, saying the country would suffer the consequences of the war for generations to come. While Zelenskyy called on Moscow to commit to meaningful bilateral talks and stop its invasion of Ukraine, Russia said its hypersonic missiles had destroyed a large underground depot for missiles and aircraft ammunition in western Ukraine's Ivano-Frankivsk region. Watch this episode.

Advertisement
Advertisement