scorecardresearch
 
Advertisement

बढ़ रहा Rajasthan Congress का सियासी संग्राम, Gehlot के साथ हुए Pilot के विधायक!

बढ़ रहा Rajasthan Congress का सियासी संग्राम, Gehlot के साथ हुए Pilot के विधायक!

राजस्थान कांग्रेस में छिड़ा सियासी संग्राम लगातार बढ़ता जा रहा है. अब सचिन पायलट का गुट छोड़कर आए विधायकों को ही सीएम गहलोत ने उनके खिलाफ मैदान में उतार दिया है. विधायक संदीप यादव और जोगेंदर अवाना ने पायलट गुट पर हमला बोला. इन विधायकों ने पायलट और उनके समर्थक विधायकों को गद्दार तक कह दिया. उधर, विवाद को सुलझाने की आलाकमान की कोशिशों अब तक कामयाब नहीं हो सकी हैं. कमलनाथ को मध्यस्थ बनाए जाने के बावजूद विवाद के हल का कई फाइनल फॉर्मूला नहीं निकल सका है. देखें खबरें सुपरफास्ट.

The crisis within the Rajasthan unit of the Congress party has yet again taken centrestage with Sachin Pilot camping in Delhi. Meanwhile, Sachin Pilot loyalist MLA Bhanwarlal, expressed faith in the CM Ashok Gehlot's leadership. Watch top news of the day.

Advertisement
Advertisement