scorecardresearch
 
Advertisement

Sakshi Murder Case: हत्या के एक दिन पहले साहिल और साक्षी में हुआ था झगड़ा

Sakshi Murder Case: हत्या के एक दिन पहले साहिल और साक्षी में हुआ था झगड़ा

Murder Case: साक्षी मर्डर केस में एफआईआर की क़ॉपी सामने आ गई है. जिसमें साक्षी के पिता की ओर से कहा गया है साहिल औऱ साक्षी एक साल से एक दूसरे को जानते थे. एफआईआर में लिखा है कि घर वाले जब साक्षी को समझाते थे तो वो नाराज होकर अपनी सहेली नीतू के पास चली जाती थी. हत्या से 10 दिन पहले वो अपना घर छोड़कर नीतू के पास चली गई थी. हत्या के बाद नीतू ने ही साक्षी के घऱ वालों को बताया था कि उसकी उसका कत्ल होगया है

A copy of the FIR has come to the fore in the Sakshi murder case. In which it has been said on behalf of Sakshi's father that Sahil and Sakshi knew each other for a year. Sahil and Sakshi had a fight a day before the murder. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement