टीवी सीरियल के सेट पर खुदकुशी करने वाली एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा की मां ने शीजान पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं. शुक्रवार को की प्रेस कॉन्फ्रेंस में तुनिशा की मां ने दावा किया है कि ये हत्या का केस हो सकता है और ये किसी और ने नहीं बल्कि शीजान ने किया है. तुनिशा की मां का दावा है कि शीजान ने उनकी बेटी को थप्पड़ मारा था.
Mother of actress Tunisha Sharma, who committed suicide on the sets of a TV serial, has made very serious allegations against Sheezan. Watch this video to know more.