scorecardresearch
 
Advertisement

Shraddha Murder Case: श्रद्धा केस में मुंबई पहुंची पुलिस, आफताब के फोन की तलाश जारी

Shraddha Murder Case: श्रद्धा केस में मुंबई पहुंची पुलिस, आफताब के फोन की तलाश जारी

श्रद्धा हत्याकांड में सबूतों की तलाश अब मुंबई के समंदर तक पहुंच गई है. महाराष्ट्र और दिल्ली पुलिस ने आफताब का मोबाइल ढूंढने के लिए भायंदर की खाड़ी में सर्च ऑपरेशन चलाया है. केस की जांच के लिए पिछले महीने वसई पुलिस ने आफताब से पूछताछ की थी, तब उसने अपने दो मोबाइल में से एक को यहां फेंक दिया था.

With each passing day, details in the Shraddha Walkar murder case continued to emerge. The accused Aaftab Ameen Poonawala has been carried with polygraph test. Now, Aftab will be carried with Narco test.

Advertisement
Advertisement