scorecardresearch
 
Advertisement

बड़ी खबरें: SIT ने Aryan को भेजा समन, पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे Shahrukh Khan के बेटे

बड़ी खबरें: SIT ने Aryan को भेजा समन, पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे Shahrukh Khan के बेटे

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को कल एनसीबी की एसआईटी की ओर से समन भेजा गया. हालांकि समन के बावजूद आर्यन खान पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए. बताया जा रहा है कि एनसीबी की विशेष जांच टीम जिन 6 मामलों की जांच कर रही है, उनमें जितने भी आरोपी हैं, सभी को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा. इसी कड़ी में रविवार को आर्यन खान को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया गया था. जब NCB के DDG संजय सिंह से आर्यन से ना आने पर सवाल हुआ तो उन्होंने कहा कि इस बारे में आर्यन खान से पूछिए. जानकारी के मुताबिक आर्यन खान की तबीयत ठीक नहीं है, इस वजह से वो एनसीबी दफ्तर नहीं आ सके. देखें खबरें सुपरफास्ट.

Aryan Khan was summoned by the NCB's SIT yesterday. He did not appear for questioning despite the summons. When NCB's DDG Sanjay Singh was asked about Aryan not coming, he said that ask Aryan Khan about this. As per the sources, Aryan Khan's health is not good, due to which he could not come to the NCB office. Watch news superfast.

Advertisement
Advertisement