गुजरात के नर्मदा जिले में भारी बारिश के चलते हालात लगातार खराब हो रहे हैं. राजपिपला इलाके में पानी के तेज बहाव के बीच स्कूटर और गाड़ियां बहती दिखीं. शहर के कई इलाके पानी में डूबे हुए हैं. कई इलाकों में लोगों के घरों में भी पानी भर गया है. लगातार खराब होते हालात के बीच स्थानीय सांसद मनसुख वसावा ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया. तेलंगाना के निजामाबाद में भारी बारिश के बाद जलाशयों में पानी भरता जा रहा है. इसका असर श्रीराम सागर प्रोजेक्ट डैम पर दिखा. जलस्तर में बढ़ोत्तरी के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया. फौरन डैम के गेट खोलने का फैसला हुआ. अधिकारी मौके पर पहुंचे और डैम के 9 गेट खोल दिए गए. देखें खबरें सुपरफास्ट.
The situation in Gujarat's Narmada district is getting worse due to heavy rains. Scooters and vehicles were seen flowing in strong water flow. Water is filling up in reservoirs after heavy rains in Nizamabad, Telangana. Watch news superfast.