scorecardresearch
 
Advertisement

विशेष अदालत ने पार्थ-अर्पिता को 5 अगस्त तक ED की हिरासत में भेजा, देखें खबरें सुपरफास्ट

विशेष अदालत ने पार्थ-अर्पिता को 5 अगस्त तक ED की हिरासत में भेजा, देखें खबरें सुपरफास्ट

कोलकाता की एक विशेष अदालत ने SSC भर्ती घोटाले में पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी को 5 अगस्त तक ED की हिरासत में भेजा है. ED ने अदालत से पार्थ चटर्जी को 4 दिन और अर्पिता को 3 दिन के लिए हिरासत में भेजे जाने की मांग की थी. वहीं, पार्थ के वकील ने जमानत याचिका दाखिल की थी. ED ने अदालत को यह भी बताया कि पार्थ जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. पश्चिम बंगाल में 14 महीने बाद ममता बनर्जी कैबिनेट का दूसरी बार विस्तार हुआ. राजभवन में राज्यपाल एल गणेशन ने 9 नए मंत्रियों को शपथ दिलाई. इनमें 7 कैबिनेट और 2 स्वतंत्र प्रभार मंत्री हैं. ममता ने विधानसभा चुनाव के बाद सितंबर 2021 में बीजेपी छोड़ तृणमूल में आए पूर्व सांसद बाबुल सुप्रियो को भी मंंत्री बनाया है. देखें खबरें सुपरफास्ट.

A special court in Kolkata has sent Partha Chatterjee and Arpita Mukherjee to ED custody till August 5 in the SSC recruitment scam. Parth's lawyer had filed a bail application. Mamata Banerjee's cabinet was expanded for the second time in 14 months. Babul Supriyo also became a minister. Watch news superfast.

Advertisement
Advertisement