scorecardresearch
 
Advertisement

Supreme Court ने Bengal सरकार को 'वन नेशन-वन राशन कार्ड' योजना लागू करने के दिए निर्देश

Supreme Court ने Bengal सरकार को 'वन नेशन-वन राशन कार्ड' योजना लागू करने के दिए निर्देश

सुप्रीम कोर्ट ने 'वन नेशन-वन राशन कार्ड' को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार को सख्त निर्देश दिये. कोर्ट ने राज्य सरकार को तुरंत वन नेशन-वन राशन कार्ड योजना लागू करने को कहा है. देश में कोरोना के मामले धीरे-धीरे अब और कम होने लगे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना के मामलों में 78 फीसदी कमी हुई है. 24 राज्यों में प्रतिदिन मामलों की संख्या एक हजार से कम हो गई है. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 238 नए मामले सामने आए हैं और 24 मरीजों की मौत हुए है. देखें खबरें सुपरफास्ट.

The Supreme Court gave strict instructions to the West Bengal government regarding the 'One Nation-One Ration Card'. The court has asked the state government to immediately implement this scheme. According to Health Ministry, there has been a 78 percent reduction in corona cases. Watch round-up news.

Advertisement
Advertisement