scorecardresearch
 
Advertisement

Farmers: Tractor Rally पर Supreme Court में होगी सुनवाई, देखें खबरें सुपरफास्ट

Farmers: Tractor Rally पर Supreme Court में होगी सुनवाई, देखें खबरें सुपरफास्ट

सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को एक अहम सुनवाई होनी है. किसान संगठनों ने 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली निकालने का ऐलान किया है और दिल्ली पुलिस से इजाजत मांगी है. दिल्ली पुलिस ने खुद इजाजत ना देकर सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. हालांकि, पिछली सुनवाई में अदालत ने कहा था कि इसपर फैसला लेने का काम पुलिस का ही है. लेकिन सरकार की अपील पर अब फिर सुनवाई हो रही है. सरकार का कहना है कि गणतंत्र दिवस के मौके पर अगर ऐसे हजारों लोग दिल्ली में आएंगे, तो सुरक्षा व्यवस्था को तकलीफ होगी. जबकि किसानों का कहना है कि वो परेड खत्म होने के बाद अपनी ट्रैक्टर रैली निकालेंगे और किसी को तकलीफ नहीं होगी. ज्यादा जानकारी के लिए देखें खबरें सुपरफास्ट

The Supreme Court will on Wednesday resume the hearing on the application filed by Delhi Police seeking a direction to put an injunction on the proposed tractor rally by farmers on Republic Day. The farmers, who have been protesting against the three central farm laws, have vowed to take out the rally on January 26.

Advertisement
Advertisement