सुशांत की मौत मामले में रिया औऱ शौविक से ताबड़तोड़ पूछताछ के बाद सीबीआई की रडार पर इस वक्त रिया से पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती हैं. जिनसे आज सीबीआई लगातार तीसरे दिन सवाल जवाब करेगी. इंद्रजीत से कल 10 घंटे की पूछताछ हुई. इसके अलावा केस से जुड़े कुछ और लोगों से सीबीआई पूछताछ कर सकती है. देखें सुपरफास्ट खबरें.