scorecardresearch
 
Advertisement

बड़ी खबरें: Taliban ने पंजशीर घाटी में इंटरनेट सेवा पर लगाई रोक

बड़ी खबरें: Taliban ने पंजशीर घाटी में इंटरनेट सेवा पर लगाई रोक

पंजशीर में तालिबान की एंट्री का नॉर्दर्न एलाएंस ने खंडन किया है. अहमद मसूद के प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा कि ऐसी खबरें सिर्फ तालिबान का प्रोपेगेंडा हैं. इस बीच तालिबान ने पंजशीर घाटी में इंटरनेट ही बंद करवा दिया. बताया जा रहा है कि तालिबान ने पंजशीर में इंटरनेट पर इसलिए रोक लगाई है, ताकि अमरुल्ला सालेह कोई ट्वीट ना कर सकें. सालेह ने शनिवार को ही ट्वीट किया था Resistance, जिसका मतलब होता है प्रतिरोध. तालिबान ने कंधार में म्यूजिक, रेडियो चैनलों पर प्रतिबंध लगा दिया है. तालिबानी लड़ाकों ने टीवी पर महिलाओं की आवाजों को भी रोकने का फैसला किया है. देखें खबरें सुपरफास्ट.

The Northern Alliance has denied the entry of the Taliban in Panjshir. The Taliban has banned the Internet in the Panjshir, reportedly, so that Amrullah Saleh cannot tweet anything. Saleh had tweeted 'Resistance' on Saturday. The Taliban have banned music, radio channels in Kandahar. Taliban fighters have also decided to mute the voices of women on TV. Watch news superfast.

Advertisement
Advertisement