अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद नई सरकार का ऐलान करेगा तालिबान. आज दोपहर की नमाज के बाद तालिबान सरकार बनाने की घोषणा करेगा, माना जा रहा है कि तालिबान की सरकार में तालिबान के सबसे बड़े धार्मिक नेता मुल्ला हेबतुल्ला अखुंदजादा को सर्वोच्च नेता बनाया जाएगा. तालिबान की सरकार में कौन किस पद पर बैठेगा ये दोपहर के बाद साफ हो जाएगा. अफगानिस्तान में तालिबान की सरकार बनने से पहले काबुल में तालिबान ने सख्ती बढ़ा दी है, जगह जगह पर तालिबानी चेकिंग कर रहे हैं, हर चौराहे पर बैरिकेड लगाए गए हैं और आने जाने वाली गाड़ियों पर सख्त नज़र रखी जा रही है. वहीं, अफगानिस्तान की महिला पत्रकार ने टीवी पर एंकरिंग शुरु की, टोलो टीवी की महिला एंकर ने किया सुबह की खबरों का बुलेटिन. हाल के दिनों में कुछ महिला पत्रकार तालिबान पर काम नहीं करने देने का लगा चुकी हैं आरोप. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.