scorecardresearch
 
Advertisement

खबरें सुपरफास्ट: नीरज चोपड़ा से बड़ी उम्मीदें, पहली कोशिश में फाइनल के लिए किया क्वालीफाई

खबरें सुपरफास्ट: नीरज चोपड़ा से बड़ी उम्मीदें, पहली कोशिश में फाइनल के लिए किया क्वालीफाई

ओलंपिक में आज सुबह की शानदार शुरूआत हुई है. जेवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने फाइनल में जगह बना ली है. वो पहले ही प्रयास में फाइनल के लिए क्वालीफाई कर गए हैं. नीरज चोपड़ा ने पहले ही प्रयास में 86.65 मीटर तक भाला फेंका. अपने पहले ओलिंपिक में भाग ले रहे नीरज ने फाइनल राउंड में जगह बनाने के लिए कुछ ही समय लिया. फाइनल के लिए क्वॉलिफिकेशन मार्क 83.50 मीटर का था. ग्रुप ए में भाग लेने वाले नीरज ने बड़ी ही आसानी से इसे पार कर लिया. पूर्व विश्व जूनियर चैंपियन चोपड़ा ग्रुप ए में 16 खिलाड़ियों के बीच शीर्ष पर रहे. उनका निजी और सत्र का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 88.07 मीटर है जो उन्होंने मार्च 2021 में पटियाला में इंडियन ग्रां प्री 3 में बनाया था. देखें खबरें सुपरफास्ट.

Touted as one of India's strongest bets for an Olympic medal, star javelin thrower Neeraj Chopra started his campaign with some style. The Indian qualified for the final of the men's javelin final with the best throw of 86.65m in the men's javelin throw qualification in group A.

Advertisement
Advertisement