गुजरात में मूसलाधार बारिश से कई शहर पानी- पानी हो गए हैं. जूनागढ़ में लगातार तीसरे दिन हुई बारिश ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. मानावदर, केशोद, मांगरोल और मालिया में झमाझम बारिश हो रही है. कल शाम महज दो घंटे में करीब छह इंच बारिश दर्ज की गई. पोरबंदर में भी मूसलाधार बारिश हो रही है. देखें खबरें सुपरफास्ट.