गुजरात ATS ने तेलंगाना में आतंकी संगठन से जुड़े दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. ATS प्रतिबंधित संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ खुरासान प्रांत आतंकी मॉड्यूल की जांच कर रही है. इसी कड़ी में एक सॉफ्टवेयर ट्रेनर मोहम्मद जावेद और उसकी बेटी को गिरफ्तार किया है. दोनों पर आतंकी संगठन की विचारधारा फैलाने की साजिश रचने का आरोप है. देखें खबरें सुपरफास्ट.
Gujarat ATS has arrested two suspects related to a terrorist organization in Telangana. ATS is probing the terrorist module of the banned organization Islamic State of Khorasan Province. Watch news superfast.