scorecardresearch
 
Advertisement

UP Elections: मिशन यूपी पर पीएम की बिजनौर में पहली रैली आज, जनसभा को करेंगे संबोधित

UP Elections: मिशन यूपी पर पीएम की बिजनौर में पहली रैली आज, जनसभा को करेंगे संबोधित

चुनावी तारीखों के ऐलान के बाद यूपी में पहली बार प्रधानमंत्री सीधे जनता से रु-ब-रू होंग. बिजनौर में आज पीएम मोदी आज जनसभा को संबोधित करेंगे. बिजनौर में पीएम मोदी की पहली रैली को बीजेपी ने ‘जन चौपाल’नाम दिया है. सुबह साढ़े ग्यारह बजे पीएम मोदी बिजनौर पहुंचेंगे. बिजनौर में पीएम मोदी की जन चौपाल में सिर्फ 1 हजार लोगों की मौजूदगी की छूट है. विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा के बाद यूपी में पीएम मोदी की यह पहली चुनावी रैली होगी. बिजनौर के इस जन चौपाल रैली का वर्चुअल प्रसारण भी बीजेपी करेगी जिसके जरिए बिजनौर, मोरादाबाद और अमरोहा के 18 विधानसभा सीटों तक पहुंच बनाएगी. यूपी में बीजेपी ने एक और लिस्ट जारी की है, इस लिस्ट में 45 उम्मीदवारों के नाम हैं. इस लिस्ट में बलिया नगर से दयाशंकर सिंह को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं कांग्रेस से बीजेपी में शामिल होनेवाले मनीष जायसवाल को पडरौना से टिकट दिया गया है. देखें खबरें सुपरफास्ट.

For the first time before the announcement of election dates in UP, the Prime Minister will directly interact with the public. PM Modi will address the public meeting in Bijnor today. BJP has named the first rally of PM Modi in Bijnor as 'Jan Chaupal'. In Bijnor, the presence of only one thousand people is allowed in PM Modi's Jan Chaupal. BJP has arranged for the live telecast of the rally. Watch this episode of Khabrein Superfast.

Advertisement
Advertisement