यूपी में सियासी घमासान के बीच आज एसपी और आरएलडी के बीच गठबंधन का ऐलान हो सकता है. सूत्रों की माने तो एसपी आरएलडी को 36 सीटें देने के लिए राजी हो गई है. वहीं आरएलडी सुप्रीमो जयंत चौधरी ने डिप्टी सीएम पद मांगा है. इसके अलावा खबरें हैं कि आरएलडी की टिकट पर करीब 6 एसपी नेता चुनाव लड़ सकते हैं. कल अखिलेश और जयंत चौधरी की बैठक के बाद दोनों ही पार्टी नेताओं ने ट्वीट किया, जिसमें मुलाकात की तस्वीरों के अलावा गठबंधन के संकेत दिए. आज इस पर आखिरी मुहर लग सकती है. अन्य बड़ी खबरों के लिए देखें खबरें सुपरफास्ट.
Ahead of the upcoming Uttar Pradesh Assembly elections, Samajwadi Party (SP) chief Akhilesh Yadav met Rashtriya Lok Dal (RLD) national president Jayant Chaudhary in Lucknow on Tuesday afternoon to discuss a possible seat-sharing formula.