scorecardresearch
 
Advertisement

Jodhpur Clash: झंडे और लाउडस्पीकर पर दो समुदाय में हिंसक झड़प, देखें सुपरफास्ट खबरें

Jodhpur Clash: झंडे और लाउडस्पीकर पर दो समुदाय में हिंसक झड़प, देखें सुपरफास्ट खबरें

जोधपुर में एक चौराहे पर झंडा फहराने और लाउडस्पीकर लगाने के मामले में दो समुदाय के लोग आपस में भिड़ गये. आधी रात को जमकर पथराव हुआ. कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई. हालात काबू करने के लिये पुलिस ने लाठी चार्ज किया. आंसू गैस के गोले भी छोड़े। ईद की नमाज से पहले एक समुदाय ने झंडे बैनर और लाउडस्पीकर लगाए थे. दूसरे समुदाय के लोगों ने वो हटा दिये. जिसके बाद दोनों गुटों के बीच झड़प हुई. जोधपुर में दो समुदायों के बीच हुई झड़प के दौरान पुलिस लाठीचार्ज में कई पकई पत्रकारों को भी चोट आई. आरोप है कि पुलिस ने पत्रकारों पर भी लाठी भांजी जिससे नाराज कुछ पत्रकार धरने पर बैठ गए. इस बीच एक बार फिर ईदगाह रोड पर कुछ लोग हथियारों के साथ इकट्ठा हुए और पुलिस पर पथराव किया, इलाके में भारी तनाव है. आरएसी तैनात कर दी गई है, साथ ही इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है.

Before the Eid prayers, a community had put up flags, banners and loudspeakers. People of other community removed them. After which there was a clash between the two groups. Several journalists were also injured in police lathicharge during the clash between two communities in Jodhpur.

Advertisement
Advertisement