scorecardresearch
 
Advertisement

Bengal में तेजी से पांव पसार रहा Corona, चुनावी रैली पर चुनाव आयोग सख्त

Bengal में तेजी से पांव पसार रहा Corona, चुनावी रैली पर चुनाव आयोग सख्त

विधानसभा चुनाव के बीच पश्चिम बंगाल में कोरोना का संक्रमण बेहद तेजी से पांव पसार रहा है. प्रदेश में हर दिन कोरोना के करीब एक हजार मरीज बढ़ रहे हैं. पश्चिम बंगाल में बीते 24 घंटों मे 11948 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जबकि कोरोना से 56 लोगों की मौत हुई. पश्चिम बंगाल में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले कोलकाता में आए हैं. बंगाल में चुनावी कैंपेन के दौरान राजनीतिक दलों के कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ने पर अब इलेक्शन कमीशन ने सख्त रुख अपनाया है. चुनाव आयोग ने कल पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार के लिए नई गाइडलाइन्स जारी की, जिसके तहत प्रदेश में रोड शो, पद यात्रा, साइकिल रैली या बाइक रैली को इजाजत नहीं दी जाएगी, इसके साथ जनसभा में 500 से ज्यादा लोग इकट्ठा नहीं होंगे. चुनाव आयोग ने कहा कि प्रचार के लिए हमने गाइडलाइंस जारी की थीं, राजनीतिक दल इसका पालन नहीं कर रहे हैं.

The Election Commission of India (ECI) on Thursday banned roadshows and bike/cycle rallies in poll-bound West Bengal in light of the second wave of Covid-19 infections. Polling for the two remaining phases of the Bengal assembly elections is to be held on April 26 and April 29. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement