scorecardresearch
 
Advertisement

Nandigram में Amit Shah, रोड शो में लेंगे हिस्सा, देखें खबरें सुपरफास्ट

Nandigram में Amit Shah, रोड शो में लेंगे हिस्सा, देखें खबरें सुपरफास्ट

बंगाल के नंदीग्राम में आज ताकत झोंकने का दिन है-आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नंदीग्राम में सभा करेंगे. शाह ने दावा किया कि पश्चिम बंगाल में उनकी पार्टी 200 से ज्यादा सीटें जीतकर ममता बनर्जी को सत्ता से बेदखल कर देगी. अमित शाह ने दावा किया कि बंगाल के पहले चरण की 30 सीटों में से बीजेपी 26 सीटों पर जीत दर्ज करेगी. इससे पहले ममता बैनर्जी ने नंदीग्राम में व्हील चेयर से रैली और रोड शो के जरिए लोगों से वोट मांगे. ममता के निशाने पर बीजेपी और शुवेंदु का परिवार रहा. देखें वीडियो

Union Home Minister Amit Shah will hold a roadshow in Nandigram. Earlier, Shah claimed that his party would win over 200 seats in West Bengal and oust Mamata Banerjee from power. Also, he claimed that out of 30 seats in the first phase of Bengal, BJP will win 26. Watch video.

Advertisement
Advertisement