scorecardresearch
 
Advertisement

Bengal BJP के बड़े नेता Delhi में, दो चरणों के उम्मीदवारों का हो सकता है ऐलान

Bengal BJP के बड़े नेता Delhi में, दो चरणों के उम्मीदवारों का हो सकता है ऐलान

बीजेपी की बंगाल चुनावों को लेकर आज दो अहम बैठकें होंगी. पहले कोर ग्रुप की मीटिंग 11 बजे से शुरू हो रही है. उसके बाद पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की 2 दिनों तक चलने वाली बैठक भी शाम को शुरू होगी. बैठक में बंगाल समेत 5 राज्यों के चुनाव के लिए पहले दो चरणों के उम्मीदवारों पर विचार होगा. माना जा रहा है कि आज या कल बीजेपी पहले दो चरणों के उम्मीदवारों का ऐलान कर देगी। इन बैठकों के लिलए बंगाल बीजेपी के बड़े नेता दिल्ली में हैं. बंगाल बीजेपी प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय, अध्यक्ष दिलीप घोष, सुवेंदु अधिकारी, मुकुल रॉय समेत 6 नेता दिल्ली पहुंचे हैं. देखें वीडियो.

The BJP’s Central Election Committee to meet today to decide candidates for the assembly elections. Candidates for the first two phases of the West Bengal assembly election are expected to be finalised in this meeting. Voting for the first two-phase of the Bengal election will take place on March 27 and April 1 respectively. Watch video.

Advertisement
Advertisement