scorecardresearch
 
Advertisement

BJP में शामिल हुए Mithun Chakraborty, TMC सांसद बोले- वो गुजरे जमाने के सितारे हैं

BJP में शामिल हुए Mithun Chakraborty, TMC सांसद बोले- वो गुजरे जमाने के सितारे हैं

कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड पर हुई रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला. मोदी ने कहा कि इस चुनाव में बंगाल में ममता सरकार का खेल खत्म हो जाएगा. भ्रष्टाचार को लेकर ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए पीएम ने कहा कि ममता बनर्जी को जवाब देना चाहिए की आखिर वो लोगों की दीदी से सिर्फ भतीजे की बुआ कैसे बन गईं. इसके साथ पीएम मोदी ने नंदीग्राम सीट पर ममता बनर्जी की हार का भी दावा किया. टीएमसी से राज्यसभा सांसद रहे मिथुन चक्रवर्ती के बीजेपी में शामिल होने के बाद तृणमूल कांग्रेस ने उन पर करार हमला बोला. टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने कहा कि मिथुन चक्रवर्ती आज के स्टार नहीं हैं, वो गुजरे जमाने के सितारे हैं. उन्होंने चार बार विचारधारा बदली हैं. पहले वो नक्सल से जुड़े थे, फिर सीपीएम में गए, इसके बाद टीएमसी में शामिल हुए और अब बीजेपी में गए हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें खबरें सुपरफास्ट.

Senior Trinamool Congress leader Saugata Roy on Sunday accused Mithun Chakraborty of ‘originally being a Naxalite’ and said the ‘star of yesteryears’ has no influence over people now, hours after the actor joined the Bharatiya Janata Party (BJP). Roy also reflected on the National Award-winning actor’s political career. Watch the video to keep a tab on other important news.

Advertisement
Advertisement