scorecardresearch
 
Advertisement

Yaas ने मचाई भीषण तबाही, कई पेड़, बिजली के खंभे उखड़े, सीमेंट की चट्टानें चकनाचूर

Yaas ने मचाई भीषण तबाही, कई पेड़, बिजली के खंभे उखड़े, सीमेंट की चट्टानें चकनाचूर

यास तूफान अब कमजोर पड़ गया है,लेकिन शांत होने से पहले तूफान ने भयानक तबाही मचाई, तूफान इतना भयानक था कि इसने बिचली के खंभों को तोड़ डाला, लोहे का ये गेट मोड़ दिया. धारा इतनी तेज थी कि यहां बड़ी बड़ी सीमेंट की चट्टानें भी चकनाचूर हो गयीं. यास तूफान बंगाल के जलपाईगुड़ी में दोपहर के वक्त पहुंचा और इसी दौरान 3.8 तीव्रता का भूकंप भी रिकॉर्ड किया गया. इसके बाद यास ओडिशा पहुंचा, जहां भारी बारिश और तेज हवाएं चलने लगीं. देखें खबरें सुपरफास्ट.

Advertisement
Advertisement