सिर्फ कुछ ही दिन रह गए हैं, देश की परीक्षा में. कामनवेल्थ की इस परीक्षा में न केवल बैठना पडे़गा, बल्कि अच्छे नंबरों से पास भी होना पड़ेगा, लेकिन प्री-बोर्ड की परिक्षा के नतीजों ने हर किसी को इतना निराश कर दिया है कि अब डर लगने लगा है कि टॉप करने निकले देश को कहीं पास होने के भी लाले न पड़ जाए.