कुछ लोग सामान्य दिखते हैं, लेकिन वो सफल हो जाते हैं. सफल होने वाले व्यक्ति की सोच भंवरे जैसी होती है, जो उड़ नहीं सकता, लेकिन फिर भी उड़ता है. जब तक आप अपनी हदें नहीं जानते तो अपनी हदों से आगे निकल दुनिया को आश्चर्यचकित कर देते हैं.