इस संसार में उपलब्धियां न तो खरीदी जा सकती है, और न ही किसी को उधार में मिलती है. निश्चित ही बिना प्रयास के इन्हें हासिल नहीं किया जा सकता. अगर आप कोई उपलब्धि खरीद भी लेते है तो आपको खुशी नहीं मिलेगी. खुशी तो आपको प्रयास करके सफल होने पर मिलती है.
Khush raho: try and you will get success