गुजरात की राजधानी गांधीनगर स्थित गुजरात सचिवालय में देर रात एक तेंदुआ घुस गया. तमाम कोशिशों के बाद आखिरकार तेंदुआ को पकड़ लिया गया. तेंदुए के निकल जाने के वनविभाग के दावे के बाद कर्मचारियों को सचिवालय में एंट्री दी गई. इस तेंदुए को पकड़ने में 100 लोगों की टीम को घंटों मशक्कत करनी पड़ी.
A leopard entered the premises of the Gujarat secretariat in Gandhinagar early on Monday morning. A search operation was launched after an State Reserve Police (SRP) jawan spotted the leopard entering through the gate. And in evening they succeded to catch the big cat.