बिहार के मुजफ्फरपुर में 'इंसेफ्लाइटिस सिंड्रोम' या 'चमकी' बुखार से मरने वालों का आंकड़ा 100 पर पहुंच गया है. वहीं 90 से ज्यादा बच्चे अस्पताल में भर्ती हैं. इसके अलावा बिहार में लू ने भी कहर बरपा रखा है. लू के कारण मरने वालों का आंकड़ा 75 पार कर गया है. वहीं स्वास्थ्य मंत्री जब औरंगाबाद पहुंचे तो उन्हें लोगों ने काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया. देखें वीडियो.
Encephalitis has till now claimed 100 lives in Muzaffarpur and the adjoining districts in Bihar. Most of the casualties affected are between the age group of 1 to 10. Apart from that hot winds have killed more than 75 people in Bihar. With the death toll reaching 100, the situation in Bihar is getting worse. Bihar Health Minister Mangal Pandey was shown black flags when he reached Aurangabad. Watch the video for more details.