राफेल डील पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर हल्ला बोल दिया है. देश भर में बीजेपी कांग्रेस को घेर रही है. संसद से लेकर सड़क तक हंगामा मचा हुआ है. सुप्रीम कोर्ट से सरकार को क्लीन चिट मिलने के बाद मोदी सरकार अब विपक्ष पर जोरदार हमले का मूड बना चुकी है. देश भर में एनडीए के कार्यकर्ताओं ने राफेल को लेकर प्रदर्शन तेज कर दिया है. राफेल पर कांग्रेस के दुष्प्रचार के खिलाफ भोपाल में बीजेपी नेताओं ने धरना दिया. आज मध्य प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर बीजेपी ने प्रदर्शन किया. कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजने की तैयारी है.