इंदौर में नगर निगम अफसर पर बल्ला चलाने के आरोपी बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय को आज भी जमानत नहीं मिली. स्पेशल कोर्ट ने इस मामले में इंदौर पुलिस से डिटेल मांगे हैं, लेकिन बीजेपी ने इस पर सियासत शुरु कर दी है. इंदौर में बैटमार विधायक यानी आकाश विजयवर्गीय के समर्थन में पोस्टर लगाए जा रहे हैं. जिस शख्स ने नगर निगम के अफसर को बल्ले से पीट डाला, उसे सलामी दी जा रही है. कोर्ट ने पुलिस को इंदौर से केस डायरी लाने को कहा है. आकाश के वकील आज ही केस डायरी पेश करने की कोशिश में लगे हैं.
The Special Court on Friday rejected the bail plea of BJP MLA of Indore, Akash Vijayvargiya. The bail plea of Akash Vijayvargiya was transfered to special court by Bhopal High Court yesterday. but today even the special court denied the bail plea of BJP MLA. Meanwhile, posters are being put to salute the BJP MLA Akash Vijayvargiya after he thrashed the civic officer.