scorecardresearch
 
Advertisement

किसानों के जख्‍म पर कांग्रेस का मरहम!

किसानों के जख्‍म पर कांग्रेस का मरहम!

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों की रैली में पहुंचे और केंद्र सरकार को जमकर निशाने पर लिया. राहुल गांधी ने कहा कि पिछले साढ़े चार वर्षों में नरेंद्र मोदी सरकार ने हिन्दुस्तान के सबसे 15 अमीर लोगों का 3.5 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया है. राहुल ने दावा किया कि मोदी सरकार देश के अमीरों का 12.5 लाख करोड़ रुपये का कर्ज और भी माफ करने जा रही है. कांग्रेस अध्यक्ष ने सवाल उठाते हुए कहा कि अगर हिन्दुस्तान के 15 अमीरों का 3.5 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ हो सकता है तो हिन्दुस्तान के करोड़ों किसानों का कर्ज क्यों नहीं माफ किया जा सकता. उन्होंने जोर देकर कहा कि किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा.

The Kisan Mukti March on Friday became a show of opposition unity against Narendra Modi government with Congress president Rahul Gandhi sharing dias for the first time and joining in the attack.Rahul Gandhi says Any government which humiliates the farmers of the country will be changed and this is going to happen in 2019. The Congress president further said, he will do anything, right from changing the law, the chief ministers or even the prime minister to ensure the welfare of the farmers.

Advertisement
Advertisement