scorecardresearch
 
Advertisement

कोरोना पर अपने संबोधन में आज क्या बोलेंगे पीएम मोदी?

कोरोना पर अपने संबोधन में आज क्या बोलेंगे पीएम मोदी?

कोरोना की महामारी को लेकर आज एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी देशवासियों के साथ कोरोना को लेकर कुछ अहम बातें साझा करने वाले हैं. आज रात 8 बजे पीएम मोदी का संबोधन होगा. इसके पहले पीएम मोदी ने 19 मार्च को भी देश को संबोधित किया था. पीएम मोदी आज क्या बोलेंगे इसी पर सभी की नजर है और कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. देखें ये वीडियो.

The Covid-19 death toll in India has crossed number 10 with over 500 confirmed cases of the infection. A Nationwide lockdown have imposed covering a total of 548 districts. Some states have also imposed curfew. Meanwhile, Prime Minister Narendra Modi will be addressing the nation today at 8 pm. Watch video for more details.

Advertisement
Advertisement