scorecardresearch
 
Advertisement

कोरोना ने बॉलीवुड में ढूंढा दूसरा शिकार, कनिका के बाद मशहूर प्रोड्यूसर की बेटी संक्रमित

कोरोना ने बॉलीवुड में ढूंढा दूसरा शिकार, कनिका के बाद मशहूर प्रोड्यूसर की बेटी संक्रमित

देश में कोरोना पीड़ितों का आंकड़ा करीब 4000 के पार हो गया है. कोरोना ने पूरे विश्व में खुलकर ये पैगाम दे दिया है कि जिंदा रहना है तो संभल जाओ. नहीं तो वायरस आएगा और आपको सताएगा. कोरोना के वायरस ने अब बॉलीवुड में दूसरी सेंध लगाई है और शिकार बनाया है मशहूर प्रोड्यूसर करीम मोरानी की बेटी को. इसी खौफ के बीच सलमान ने भी कहा है कि जो डर गया वो बच गया. देखिए ये रिपोर्ट.

The number of corona positive cases in the country has crossed nearly 4000. The corona virus has now found its second victim from Bollywood. The daughter of famous director Karim Morani have been tested positve. Daughter of Bollywood producer Karim Morani, Shaza Morani tested positive for novel coronavirus on March 6. Shaza had returned from Sri Lanka in the first week of March. Amidst this fear, Salman Khan has also said that Jo dar gaya, wo bach gaya. Watch video.

Advertisement
Advertisement