इटली से दिल्ली आए जिस शख्स में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई, उनका कनेक्शन नोएडा और आगरा से भी रहा. सरकार ने एडवाइजरी जारी कर इटली, ईरान, जापान और दक्षिण कोरिया से आने वालों का वीजा रद्द कर दिया है. राजधानी में कोरोना वायरस के पहले मरीज से हड़कंप मचा हुआ है, अब उस मरीज के जुड़े हर शक्स, हर दोस्त की तलाश की जा रही है, ताकि पता चल सके कि कोरोना वायरस की चपेट में कोई और तो नहीं है. कोरोना वायरस का मरीज इटली से दिल्ली आया, नोएडा का रहना वाला है. नोएडा में ही उनके बच्चे पढ़ते हैं, उसने आगरा में पार्टी दी. देखें वीडियो.