यूपी में एसपी और बीएसपी के बीच महागठबंधन का साइडइफेक्ट साफ-साफ दिखने लगा है. कांग्रेस ने सभी 80 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का ऐलान कर दिया है. वहीं, अजीत सिंह और ओमप्रकाश राजभर किधर जाएंगे- इसे लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार है? उधर तेजस्वी कल से आजतक अखिलेश और मायावती से मिल रहे हैं आर्शीवाद ले रहे हैं. लेकिन लोग जानते है कि चुनावी माहौल में नेता क्यों मिलते है.
The SP-BSP alliance in Uttar Pradesh has become a topic of discussion in the political spectrum these days. But the seat sharing formoula between SP and BSP has left RJD and Congress red-faced. While the Congress has announced fielding candidates on all the 80 Lok Sabha seats in Uttar Pradesh, suspense on RJD seats is still intact. Watch this video to know more.