उत्तर पूर्वी दिल्ली में सीएए को लेकर जारी बवाल के बाद हिंसा प्रभावित चार इलाकों मौजपुर, जाफराबाद, चांदबाग और करावलनगर में धारा-144 लागू कर दी गई है. दिल्ली की हिंसा में अब तक 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 200 से ज्यादा घायल हैं. तीन दिन से नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में जारी हिंसा के तांडव के बाद अब जाकर पुलिस ने उपद्रवियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया है. वहीं, दिल्ली हिंसा को लेकर आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन पर आरोप लग रहा है कि हिंसा भड़काने में उनका हाथ है. हिंसा में मारे गए इंटेलिजेंस अफसर अंकित शर्मा के परिजनों ने कथित तौर पर ताहिर पर हत्या करने का आरोप लगाया है. ताहिर पर यह भी आरोप लग रहा है कि 25 फरवरी को उनके चांदबाग स्थित घर से उपद्रवियों ने लोगों पर पथराव किया और पेट्रोल बम फेंके. ताहिर इससे इंकार करते रहे लेकिन अब जो एक वीडियो सामने आया है, उसमें उनके घर की छत पर काफी मात्रा में पत्थर और पेट्रोल बम मिले हैं. देखिए चित्रा त्रिपाठी के साथ ग्राउंड रिपोर्ट