केंद्र सरकार ने कश्मीर के आक्रोश पर विकास का मरहम लगाने की तैयारी कर ली है. कश्मीर के लिए 10 सूत्री प्लान बनाया गया है जिसके जरिए आतंकग्रस्त घाटी में अमन की बयार बहाने की कोशिश होगी. जो वादा शाह-मोदी ने संसद के मंच से किया, वो सच की शक्ल लेता दिख रहा है. कश्मीर में विकास की तेज रफ्तार बयार बहाने की तैयारी हो गई है. तरक्की का ऐसा ताना-बाना तैयार है जिसके बाद कश्मीर आंतकग्रस्त अतीत को भूल जाने को मजबूर हो जाएगा. देखें क्रांतिकारी का ये एपिसोड.