JNU में फीस की जंग फिलहाल खामोश पडती नहीं दिख रही है. फीस बढोतरी का मसला फिर से सड़कों पर उतर पड़ा है. छात्रों ने जेएनयू कैंपस से लेकर राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकाला तो उनका सामना पुलिस से हो गया. राष्ट्रपति भवन जाने से रोकने की कोशिश मे पुलिस को लाठी भी चलानी पडी. इससे पहले भी जेएनयू के छात्रों ने संसद जाने की कोशिश की थी, बाद में सरकार ने कमेटी बनाकर फीस के मसले पर बातचीत तो की लेकिन हंगामा आज फिर से शुरू हो गया. देखें ये पूरी रिपोर्ट.