scorecardresearch
 
Advertisement

क्रांतिकारी: संसद में गूंजा 39 अगवा भारतीयों का मुद्दा

क्रांतिकारी: संसद में गूंजा 39 अगवा भारतीयों का मुद्दा

जब जनता का सवाल सरकार के लिए सिरदर्द बन जाए और मुश्किल हो जाए जवाब देना तो क्रांति इसी को कहते हैं और जवाब मांगने की जिद होती है क्रांतिकारी इराक से अगवा 39 भारतीयों का सवाल उठाकर आजतक ने यही किया है. आज भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को इसपर सफाई देनी पड़ी है. हमने दिखाया था कि सरकार बदूश की जिस जेल में भारतीयों के जिंदा होने का दावा कर रही है उसे तो आतंकवादी कबका उड़ाकर मैदान बना चुके हैं.

Advertisement
Advertisement