भारत के प्रहार से पाकिस्तान के होश इस कदर ठिकाने हैं कि उनके रेल मंत्री डिरेल हो गए- शेख राशिद एटम बम मे मिर्च मसाला तलाश रहे हैं और पाव भर के बम का ताव दिखा रहे हैं. शेख रशीद ने भारत-पाकिस्तान के बीच जंग पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, नो वे... यह एक एटोमिक वॉर होगा, एक न्यूक्लियर कम एटोमिक वॉर होगा और जिस तरह की जरूरत होगी उस किस्म का असलहा इस्तेमाल करेंगे. देखें ये रिपोर्ट.